हरदा – नरकीय जीवन जी रहे आवासीय अनुसूचितजाती बालक छात्रावास के छात्र।
कपिल शर्मा, 9753508589

कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
नरकीय जीवन जीने को मजबूर हो रहे है आवासीय अनुसूचितजाती बालक छात्रावास के छात्र। शहर के छीपानेर रोड स्थित आवासीय अनुसूचितजाती बालक छात्रावास भवन जर्जर हो गया है। जिससे बारिश के समय मे पानी टपकता है, खिड़किया टूटी हुई है, छात्रों के कमरों मे लगे गेट की कुंदिया टूटी पड़ी हुई है। जगह जगह छत से प्लास्टर गिर रहा है।
बिजली के खुले तार झूल रहे है जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इधर खाना बनाने बाले कक्ष की छत जर्जर हो गई है जिसके कारण खाना बनाने मे परेशानी हो रही है। जिसकी शिकायत छात्रों द्वारा कई बार अधिकारीयों को बोला गया लेकिन आजतक कोई कार्यवाई नहीं की गई।
वीते 3 जून को एक बार फिर छात्रों ने जनसुनबाई मे शिकायत की है लेकिन फिर भी समस्या का हल नहीं हुआ है। इस मामले मे छात्रावास अधीक्षक गौतम हरव्यास का कहना है की मरम्मत कार्य के आरईएस विभाग को पत्र लिख दिया है जल्द ही मरम्मत कार्य करवाया जाएगा।