मध्यप्रदेशहरदाहादसा
हरदा – घर मे काम कर रही 25 वर्षीय महिला को सर्प ने काटा जिला अस्पताल मे भर्ती।
कपिल शर्मा, 9753508589

मो. अशफाक रीगल, जिला संवाददाता हरदा एक्सप्रेस…
हरदा जिले के टिमरनी तहसील के ग्राम निमिया मे घर मे काम कर रही महिला को सर्प ने काट लिया जिसे परिजन टिमरनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जहा से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहा महिला का उपचार जारी। घायल महिला के पति रोहित इवने ने बताया की शनिवार शाम को उसकी पत्नी ललिता बाई उम्र 25 वर्ष घर मे बोरी के बंडल उठा रही थी तभी उसे जहरीले सर्प ने काट लिया जिसे तत्काल टिमरनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये जहा डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार देकर हरदा जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहा उसका उपचार जारी है।