मध्यप्रदेशहरदाहादसा
हरदा – दिए से जलकर 27 वर्षीय महिला की उपचार के दौरान हुई मौत।

शहर के कुलहरदा क्षेत्र में एक महिला पूजा करने के दौरान दिए से झूलकर घायल हो गई जिसे जिला अस्पताल में भर्ती करया गया। अगले दिन महिला की मौत हो गई। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार कुलहरदा निवासी अनित पति बालाकराम उम्र 27 वर्ष सोमवार शाम को पूजा कर रही थी जिसके दिए की लौ से साड़ी के पल्लू ने आग पकड़ ली। महिला सम्भल पाती इससे पहले वह बुरी तरह से झुलस गई। सूचना मिलते ही पति घर पहुंचा और घायल महिला को जिला अस्पताल पहुँचाया जहा डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार देकर भर्ती कर लिया अगले दिन उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग क़ायम कर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।