हरदा – स्टेट हाइवे पर मजदूरों से भरा पिकअप वाहन पलटा, एक दर्जन लोग हुए घायल।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

हरदा खंडवा स्टेट हाइवे पर ग्राम बारंगा के पास मजदूरों से भरा चार पहिया वाहन पलट गया जिसमे करीब 12 लोग घायल हो गए जिन्हे संजीवनी 108 की मदत से जिला अस्पताल लाया गया, जहा सभी का उपचार जारी है।
रविवार सुबह हरदा खंडवा स्टेट हाइवे पर मजदूरों से भरी एक तेज रफ्तार पिकअप पलट गई है। जिसमें 12 मजदूरों को चोटें आई है। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में लाया गया है।
मजदूर दीपक ने बताया की वे लोग रामटेक से कांकरिया में मजदूरी करने के लिए पिकअप वाहन में 24 मजदूर सवार होकर आ रहे थे। इस दौरान ग्राम बारंगा के पास तेज रफ़्तार पिकअप असंतुलित होकर पलट गई। जिसमें 24 मजदूरों में से 12 लोगों को हाथ, पैर और सिर में चोटें आई है। जिन्हें संजीवनी 108 के पायलेट देवेंद्र कटारे और ईएमटी दीपक एवं दूसरी गाड़ी के पायलेट कमलेश की मदत से तत्काल जिला अस्पताल लाया गया है। दीपक ने बताया कि ड्राइवर की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है। ड्राइवर तेज रफ्तार से गाड़ी भगा रहा था उसे बार बार बोला गया की गाड़ी धीरे चलाओ नहीं तो हमें उतार दो पर वो नहीं माना और आगे चलकर गाड़ी पलट गई। घायलों मे संगीता, शिवानी, सुकिया बाई, मामली बाई, दीपक, फूंदा बाई, आकांक्षा, सोनू, ललिता, सुंदर बाई, साऊ बाई, विमला बाई आदि शामिल है। सभी मजदूर ग्राम रामटेक के निवासी है।