
मो. असफाक रीगल, हरदा एक्सप्रेस…
सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र मे छीपानेर रोड़ पर बड़े हनुमान मंदिर के पास हरदा से बाजार करके लौट रहे किसान के साथ तीन लोगो ने मारपीट कर चाकू की नौक पर 8 हजार रूपये नगदी लूट लिये। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी प्रहलाद मर्सकोले ने बताया की ग्राम भून्नास निवासी सतीश चंदेल आज रविवार शाम 5 बजे हरदा से बाजार करके अपने गांव लौट रहा था, तभी छुपानेर रोड पर बड़े हनुमान मंदिर के पास तीन युवकों ने उसे रोक लिया और उसके साथ मारपीट कर उससे 8 हजार रूपये नगदी छीन लिए। इसके बाद पीड़ित किसान ने सिटी कोतवाली थाने पहुँच कर तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ मारपीट व नगदी पैसे लूटने की शिकायत दर्ज करवाई। मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।