राहुल जोशी, टिमरनी संवाददाता…
भारतीय किसान संघ ने जिलाध्यक्ष महेश शर्मा के नेतृत्व में कलेक्टर आदित्य सिंह के साथ एक बैठक टिमरनी तहसील के ग्राम गोंदागांव मे आयोजित की। जिसमे संबंधित बिजली विभाग से संगठन द्वारा 5 रु में स्थाई कनेक्शन देने की मांग की गई। इस पर उप महाप्रबंधक ने कहा की जिनके कुएं या बोरवेल की पोल से निर्धारित दूरी 150 फिट तक है उनको 5 रूपये में स्थाई कनेक्शन दिए जाएंगे। साथ ही सिंचाई विभाग को भी मूंग के लिए टेल क्षेत्र तक पानी की उपलब्धता कराई जाने की मांग की गई। खनन विभाग से ओवर लोडेड डंफर पर रोक लगाने की मांग भी की गई। मंडी सचिव से मिनिमम सपोर्ट प्राइस से ऊपर ऊपज की बोली लगाई जाए। साथ ही अन्य विभागों के साथ भी कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। कलेक्टर आदित्य सिंह द्वारा विभाग स्तर की समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया गया। इस दौरान बैठेक मे मुख्य रूप से योगेंद्र भांभू, हरीशंकर सारण, नरेंद्र दोगने, विजय मलगाया, विनोद पाटिल, राजेंद्र बांके, सहित सभी तहसीलों के अध्यक्ष व मंत्री उपस्थित रहे।