मध्यप्रदेशस्वास्थ्यहरदा
हरदा – ट्रेन में गूंजी किलकारी महिला ने बच्चे को दिया जन्म।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

बीती रात करीब 4 बजे एक महिला ने ट्रेन में बच्चे को जन्म दिया। आरपीएफ ने हरदा स्टेशन पर ट्रेन रुकवा कर जच्चा बच्चा दोनों को सुरक्षित जिला अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के बलरामपुर निवासी आराधना पति जितेंद्र उम्र 24 वर्ष पनवेल से उतर प्रदेश अपने गांव ट्रेन क्रमांक 15066 पनवेल गोरखपुर के स्लीपर कोच 2 से जा रहे थे तभी महिला को प्रसव पीड़ा उठी और उसने चलती ट्रेन में बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद हरदा पहुंचने पर आरपीएफ ने जच्चा बच्चा दोनों को सुरक्षित जिला अस्पताल पहुंचाया। महिला के पति जितेंद्र ने बताया कि पूर्व में दो बेटियां हैं यह तीसरे नंबर पर बेटा हुआ है।