हरदा – उद्यमी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन हरदा करेंगी स्वरोजगार मेले का आयोजन।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन हरदा द्वारा स्थानीय होटल मानसरोवर मे मासिक बैठक का आयोजन भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन हरदा की प्रांतीय अध्यक्ष माया सिंहल, प्रांतीय कोषाध्यक्ष प्रमिला जैन के मार्गदर्शन मे किया गया। शाखा अध्यक्ष सुधा अग्रवाल ने बताया की बैठक मे सर्वसहमति से निर्णय लिया गया की हरदा, टिमरनी, हंडिया खातेगांव, सिवनी
की सर्व समाज की उद्यमी महिलाए जो घर से अपना स्वरोजगार करती हैं उनको एक प्लेटफार्म देने एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वरोजगार संगम मेलें का आयोजन आगामी 13 अगस्त को इंदौर रोड़ स्थित सेठ हरिशंकर अग्रवाल मांगलिक भवन में किया जा रहा है। साथ ही बैठक मे यह भी निर्णय लिया गया की हरदा के आसपास गांव शहर की सर्व समाज की महिलाए व बेटीया स्टाल लगाकर अपने हुनर को एक मंजिल दे सकती हैं।
साथ ही जानकारी देते हुए शाखा की कोषाध्यक्ष ज्योति जैन ने बताया की बच्चों को शिक्षा देना सबसे जरुरी व बड़ा कार्य है। गरीब की अभाव मे शिक्षा प्राप्त करने से बहुत से बच्चे अशिक्षित रहा जाते है। हमारा उद्देश्य है की कोई बच्चा अशिक्षित ना रहे इसी उद्देश्य से हमने 4 जरुरतमंद बच्चों को कॉपी पुस्तक निशुल्क प्रदान की गई। साथ की अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन हरदा की संस्थापिका को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जैन ने आगे बताया की आगामी दिनों मे रक्षाबंधन का पर्व आ रहा है। और बॉर्डर पर तैनात हमारे सैनिक भाइयों के लिए संस्था की बहनों द्वारा राखी बनाकर भेजी जाएगी। इस दौरान बैठक मे मुख्य रूप से पर्यावरण समिति के सदस्य सीमा काबरा, दीप्ति बियानी, मोनिका अग्रवाल, शोभना मोहता, राखी अग्रवाल, अनीता अग्रवाल सहित अन्य सदस्यगण मौजूद रहे।