हरदा – नगर परिषद सिराली में बायोमेट्रिक मशीन से शुरू हुई कर्मचारियों की उपस्थिति।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

मो. अशफाक रीगल, जिला संवाददाता हरदा एक्सप्रेस…
नगर परिषद सिराली में अब कर्मचारियों की उपस्थिति बायोमेट्रिक मशीन में दर्ज होने लगी है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी सिराली राहुल शर्मा ने बताया कि गुरुवार को नर्मदापुरम संभाग के आयुक्त के जी तिवारी द्वारा समीक्षा बैठक में सभी कर्मचारियों को कार्यालय समय से आने के निर्देश दिए गए थे। इसी के पालन में नगर परिषद सिराली द्वारा शुक्रवार को ही कार्यालय में बायोमेट्रिक मशीन स्थापित की गई l उन्होंने बताया कि सभी कर्मचारियो को यह भी कहा गया है कि वे कार्यालय में आने वाले नागरिकों से अच्छा व्यवहार करे। उन्होंने बताया कि नगर परिषद सिराली की अध्यक्ष अनिता कैलाश अग्रवाल द्वारा अटेडेंस व्यवस्था का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए गए। निकाय की इस व्यवस्था से कर्मचारी समय से कार्यालय पहुंचेंगे जिससे आम नागरिकों को सुविधा का लाभ मिल सकेगा।