कार्यवाहीक्राइमजाँचमध्यप्रदेशसमस्या
एमेज़ॉन व फ्लिकार्ट के वेयरहाउस पर BIS ने छपामार जब्त किया घटिया क्वालित कर सामान,कैट ने की कड़ी कार्यवाही की मांग।
कपिल शर्मा, 9753508589
कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
भारतीय मानक ब्यूरो ( BIS ) ने दिल्ली में एमेज़ॉन के वेयरहाउस पर छापेमारी कर 3,500 से अधिक घटिया क्वॉलिटी के सामान ज़ब्त किए। इनमें गीज़र व मिक्सर समेत अन्य उपकरण शामिल हैं जिनकी कीमत करीब ₹70 लाख है। कैट के जिला अध्यक्ष सरगम जैन ने कहा कि कैट लगातार इन कम्पनियों द्वारा भारतीय नियमों का उल्लघंन करने व घटिया सामग्री बेचने पर कड़ी कार्यवाही की मांग उठाता रहा है। वहीं दिल्ली में फ्लिपकार्ट की सहायक कंपनी इंस्टाकार्ट के वेयरहाउस पर छापेमारी के दौरान घटिया क्वॉलिटी के स्पोर्ट्स फुटवियर बरामद हुए।कैट ने सरकार कठोर कार्रवाई की मांग कि है।
