मध्यप्रदेशसमस्याहरदा
ब्रेकिंग न्यूज़ – कल शनिवार को आधे शहर मे 4 घंटे बिजली सप्लाई रहेगी बंद।
कपिल शर्मा, 9753508589

बिजली मेंटेनेंस कार्य के चलते कल शनिवार को आधे शहर में 4 घंटे बिजली सप्लाई बंद रहेगी। बिजली विभाग के जेई राकेश सिलोरिया ने बताया कल 27 अप्रैल शनिवार को सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक 11 केवी इंदौर रोड फीडर, गुप्तेश्वर मंदिर, रेलवे, खेड़ीपुरा एवं कोर्ट फीडर पर मेंटेनेंस कार्य होने के कारण बिजली सप्लाई बंद रहेगी। जिसके चलते सिंधी कॉलोनी, विपट कॉलोनी, राजधानी कॉलोनी, ड्रीमलैंड कॉलोनी, ब्रजधाम कॉलोनी, रौनक विहार, घंटाघर क्षेत्र, ग्रीन वैली, खेड़ीपुरा, मानपुरा, इमलीपुरा, बाहेती कॉलोनी, फाइल वार्ड, पीलियाखाल, सिविल लाइन, खंडवा बायपास, कोर्ट और उसके आसपास के क्षेत्रो मे बिजली सप्लाई बंद रहेगी।