हरदा – गांव के बाहर संदिग्ध अवस्था मे मिली 45 वर्षीय व्यक्ति की लाश, हत्या या हादसा पुलिस जाँच मे जुटी।
कपिल शर्मा, 9753508589

मो. अशफाक रीगल, जिला संवाददाता हरदा एक्सप्रेस…
हरदा जिले के टिमरनी थाना क्षेत्र के ग्राम करताना के पास रुन्दलाय रोड पर शनिवार सुबह बिजली के खंभे से टिकी हुई एक व्यक्ति की लाश मिली। सिर पर चोट के निशान हैं। हत्या की आशंका जताई जा रही है। शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया। साथ ही कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम करताना में रहने वाला संतोष पिता महेश भूकर उम्र लगभग 46 साल शुक्रवार रात को अपने घर से खाना खाकर किसी दोस्त के घर जाने का कहकर निकला था। जिसके बाद उसने अपनी बाइक को बस स्टैंड के पास अपनी दुकान के सामने खड़ा कर कहीं चला गया। पत्नी ने रात 11 बजे घर आने का पूछने के लिए फोन किया लेकिन संतोष ने फोन नहीं उठाया। रात भर घर नहीं आने पर पत्नी ने फिर से फोन लगाया लेकिन फोन बंद आया। तलाश करने पर सुबह करीब पांच से छह बजे के बीच खून से सना शव मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पंचनामा तैयार कर मामले की जांच शुरू की है। सूचना पर एडीशन एस पी आर डी प्रजापति भी घटनास्थल पहुंचे। करताना चौकी प्रभारी रिपुदमन सिंह राजपूत ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या हत्या का मामला लग रहा है। मृतक के सिर में चोट के निशान हैं। बीएनएस की धारा 103 के तहत मामला दर्ज कर हर पहलुओं पर बारीकी से जांच की जा रही है। जिला अस्पताल में मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है।