हरदा – तहसील कार्यालय हंडिया मे स्टाफ एवं बोट चालको को SDERF हरदा द्वारा दिया आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

आपदा जोख़िम नियुनिकरण के अंतर्गत आपदा से बचाव एवं प्रबंधन हेतु सोमवार को तहसील कार्यालय हंडिया में डिस्ट्रिक्ट कमान्डेंट मयंक कुमार जैन के मार्गदर्शन में रक्षा राजपूत प्लाटून कमांडर हरदा एवं एसडीईआरएफ टीम द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। एसडीईआरएफ की प्रशिक्षित एवं अनुभवी टीम द्वारा बाढ़ में बचाव के तरीके, सीपीआर, शारीरिक चोटों का अस्पताल पूर्व उपचार, तात्कालिक स्ट्रेचर बनाना, लिफ्टिंग और मूविंग के तरीके, इम्प्रोवाइज्ड फ्लोटिंग डिवाइस (राफ्ट) बनाना, सर्प दंश, भूकंप के दौरान बचाव, आग से बचाव एवं अग्नि शमन यंत्र का प्रयोग आदि विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया।
इस कार्यक्रम में तहसील कार्यालय हंडिया के प्रभारी तहसीलदार महेंद्र सिंह चौहान, तहसील स्टाफ, अन्य कर्मचारियों एवं आम ग्रामीणों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और इससे लाभान्वित हुए। इस अवसर पर तहसीलदार हंडिया ने एसडीईआरएफ टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एसडीईआरएफ टीम द्वारा आयोजित जागरूकता कार्यक्रम बहुत प्रशंसनीय और शिक्षाप्रद है।