
जिला मुख्यालय पर अज्ञात कारणों के चलते एक 25 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या करली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामला जांच में लिया। मृतक के भाई अशोक उमरिया ने बताया की उसका छोटा भाई महेश पिता विष्णु प्रसाद उमरिया उम्र 25 वर्ष निवासी बारंगा वर्तमान मे हरदा शकूर कॉलोनी यादव छात्र के पास किराये के मकान मे रहकर पढ़ाई एवं प्रायवेट जॉब भी करता था। आज उसने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या करली। सूचना मिलते ही डायल 100 मौक़े पर पहुंची और सिटी कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सिटी कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मौका मुआयना कर पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजावाया। इधर मृतक के भाई ने बताया की उसके भाई के पास एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमे आत्महत्या करने का कारण पता चल जाएगा। हमारी मांग है की पुलिस उचित और निष्पक्ष कार्यवाही करे।