हरदा – निरिक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ नें ग्राम सिरकम्बा के सचिव धीरज बांके को किया निलंबित।
कपिल शर्मा, 9753508589

कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालिका अधिकारी रोहित सिसोनिया ने बुधवार को टिमरनी विकासखंड के ग्राम टेमागांव, पड़वा, भादूगांव और सिरकम्बा का दौरा कर वहां संचालित ग्रामीण विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने पंचायतों में जाकर समग्र ई केवाईसी योजना संबंधी प्रगति की जानकारी पंचायत सचिवों से ली। इस दौरान ग्राम सिरकम्बा में निरीक्षण के दौरान ई केवाईसी में प्रगति कम पाये जाने पर वहां के पंचायत सचिव धीरज बांके को निलंबित करने के निर्देश दिए। जिला पंचायत सीईओ रोहित सिसोनिया ने बताया की सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण न करने और ग्रामीणों के ई-केवायसी कार्य में लापरवाही बरतने पर ग्राम पंचायत सिरकम्बा के पंचायत सचिव धीरज बांके को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उन्होने बताया कि निलंबन अवधि में सचिव का मुख्यालय जनपद पंचायत टिमरनी रहेगा।