हरदा – युवक ने नाबालिक से किया दुष्कर्म, दोस्तों ने बनाया वीडियो, पिता ने व्हाट्सप्प ग्रूप पर किया वायरल, चारो के खिलाफ महिला थाने मे मामला हुआ दर्ज।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

सिराली थाना क्षेत्र से एक नाबालिक लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जहा 2019 मे एक आरोपी द्वारा नाबालिक लड़की से दुष्कर्म किया जिसका वीडियो उसके ही दो दोस्तों ने बनाया था। इसके बाद अब जुलाई 2023 मे आरोपी के पिता ने वह वीडियो गांव के व्हाट्सप्प ग्रूप पर वायरल कर दिया। पूरी घटना की जानकारी होने पर पीड़िता ने परिजनों व ग्रामीणों के साथ महिला थाना हरदा पहुंच कर आरोपी ऋतिक गौर, उसके पिता शिवशंकर गौर एवं उसके दोस्तों रोहित पाल उर्फ़ छोटू व बालकृष्ण उर्फ़ पप्पू तिवारी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया गया। आपको बता दे की नाबालिक लड़कियों से दुष्कर्म के मामले थमने का नाम नहीं लें रहे है। एक बार फिर जिले के सिराली थाना क्षेत्र मे एक नाबालिक लड़की के साथ गांव के ही एक युवक ने 2019 मे बहला फुसलाकर दुष्कर्म किया था। जिसका अश्लील वीडियो आरोपी के दो दोस्तों ने बनाकर अपने पास रख लिया था बाद मे वही वीडियो दिखाकर पीड़िता को धमकी दी गई की यदि किसी को इस घटना के बारे मे बताया तो तुझे और तेरे परिवार को खत्म कर दूंगा। इसके बाद आरोपी युवक के पिता शिवशंकर गौर ने पीड़िता के पिता को बदनाम करने के उद्देश्य से वह अश्लील वीडियो गांव के व्हाट्सप्प ग्रुप पर डाल दिया। घटना की जानकारी लगते ही पीड़िता ने अपने परिजनों व ग्रामीणों के साथ महिला थाने हरदा पहुंच कर आरोपीयों पर मामला दर्ज करवाया। महिला थाना प्रभारी गाजीवती पुषाम ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी ऋतिक गौर, उसके पिता शिवशंकर गौर एवं उसके दोस्तों रोहित उर्फ़ छुतु पाल व बालकृष्ण उर्फ़ पप्पू तिवारी के खिलाफ धारा 376 (3), 506, 34 एवं लैंगिक अपराध से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 3, 4 एवं आईटी एक्ट 2008 की धारा 67 एवं 66 ए के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पीड़िता के पिता ने बताया की आरोपी के पिता शिवशंकर गौर द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण भी कर रखा है। उनकी मांग है की आरोपी की घर पर बुलडोजर चलाया जाए।
आरोपी बाप बेटे ऋतिक गौर व शिवशंकर गौर