हरदा – दो साल के मासूम बच्चे को आवारा कुत्ते ने नोचा,सिर मे आए 12 टांके, डॉ. ने PICU की किया भर्ती।
कपिल शर्मा, 9753508589

मो. अशफाक रीगल, जिला संवाददाता हरदा एक्सप्रेस…
हरदा जिले की टिमरनी थाना क्षेत्र के ग्राम पोखरनी मे अपने घर से दादी के घर जा रहे दो साल के मासूम बच्चे पर एक आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया। जिसमे वह गंभीर घायल हो गया। घायल का जिला अस्पताल मे उपचार जारी है। घायल के पिता मनोज कुमार दमाडे ने बताया की उनका बेटा अंश दमाडे उम्र दो साल बाजु मे अपनी दादी के घर जा रहा था इस दौरान एक आवारा कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया। कुत्ते के नोचने पर बच्चा चिल्लाया तो उसकी मां दौड़कर आई। बचाने का प्रयास किया। हालांकि, कुत्ता बच्चे को नोचता रहा, चिल्लाने की आवाज सुनकर वहां आसपास के लोगों ने कुत्ते को भगाया। घायल बच्चे को उसने तत्काल टिमरनी अस्पताल ले गया। जहा से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार देकर हरदा जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इधर जिला अस्पताल मे डॉक्टर की हालत गंभीर होने पर उसके सिर मे 12 टांके लगाकर उसे PICU वार्ड मे भर्ती कर लिया।