क्राइममध्यप्रदेशहरदा
हरदा – ग्राम सवासड़ा मे ससुर ने दामाद को मारकर किया घायल, घायल का जिला अस्पताल मे उपचार जारी।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

देवास जिले के ग्राम सवासड़ा मे एक ससुर ने अपने ही दामाद को मारकर घायल कर दिया जिसका हरदा जिला अस्पताल मे उपचार जारी है। अस्पताल चौकी से मिली जानकारी के अनुसार देवास जिले के ग्राम झड़बीड़ा निवासी गंगाविशन उम्र 38 वर्ष अपनी पत्नी व बेटे के साथ ससुराल सवासड़ा मे रहता है बीती रात को अपने बेटे के साथ कहासुनी हों गई जिस पर गुस्साए ससुराल सुन्दरलाल ने लकड़ी से अपने दामाद गंगाविशन कि पिटाई कर दी जिसमे गंगा विशन को सिर मे गंभीर चोट आई जिसे खातेगांव अस्पताल ले गये। जहा उसकी हालत गंभीर होने के कारण हरदा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हरदा जिला अस्पताल मे घायल युवक का उपचार जारी है।