मध्यप्रदेशहरदाहादसा
हरदा – सांप के काटने से 20 वर्षीय युवक की हुई मौत डॉक्टर ने पीएम कर शव परिजनों को सौपा।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

हरदा जिले के सिराली थाना अंतर्गत ग्राम उमरी एक 20 वर्षीय युवक की सांप के कटाने से मौत हो गई। जिला अस्पताल मे डॉक्टर ने पीएम कर शव परिजनों को सौंप दिया। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार सिराली थाना क्षेत्र के ग्राम उमरी निवासी सुनील पिता दामजी उइके उम्र 20 वर्ष को रविवार देर रात को घर के बाहर बनी शौचालय मे शौच करने जा रहा था तभी उसे सर्प ने काट लिया। परिजन उसे सिराली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहा से हरदा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया लेकि उसकी रास्ते मे ही मौत हो गई, जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने उसका स्वास्थ्य परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद सोमवार सुबह डॉक्टर ने पीएम कर शव परिजनों को सौंप दिया।