मध्यप्रदेशराजनीतिहरदा
हरदा – कृषि मंत्री पटेल ने टिमरनी में विकास कार्यों का भूमिपूजन कर किया शुभारंभ।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने टिमरनी मंडी परिसर में मण्डी निधि से लगभग 1 करोड़ रुपए लागत से निर्मित होने वाले निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया।इस दौरान उन्होंने टिमरनी में हरदा मुख्य मार्ग से मण्डी गेट तक पहुंच मार्ग डामरीकरण, सुलभ शौचालय के सामने सीसी रोड निर्माण कार्य, मण्डी प्रांगण में सूचना केंद्र निर्माण, मण्डी परिसर में केंटीन का एडीशन एवं अल्ट्रेशन कार्य तथा मण्डी प्रांगण में हम्माल विश्रामगृह निर्माण, कृषक विश्रामगृह के सामने पेवरब्लॉक कार्य का भूमिपूजन किया। इस दौरान सांसद दुर्गादास उईके, टिमरनी विधायक संजय शाह, जिला पंचायत अध्यक्ष गजेन्द्र शाह, भाजपा जिलाध्यक्ष अमरसिंह मीणा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दर्शनसिंह गहलोद, सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे।