देशन्यायमध्यप्रदेशहरदा
हरदा – ऑल इंडिया बैंक एंप्लाइज एसोसिएशन ने बैंक ऑफ इंडिया कि मसनगांव शाखा में मनाया 55 वां राष्ट्रीयकरण दिवस।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

ऑल इंडिया बैंक एंप्लाइज एसोसिएशन के तत्वाधान में आज बुधबार को बैंक ऑफ इंडिया कि मसनगांव शाखा में 55 वां बैंक का राष्ट्रीयकरण दिवस मनाया गया। कुलदीप ओझा ने बैंकों के राष्ट्रीयकरण का महत्व बताया। साथ ही बैंक कर्मचारियों ने प्रशासन से यह मांगे रखी कि बैंकों का निजीकरण बंद किया जाए तथा सभी बैंकों में पर्याप्त भर्तियां की जाए। ऋण में हेयर कट बट्टे खाते में रियायतें देना बंद की जाए। इस अवसर पर बैंक प्रबंधक प्रतीक मिश्रा, सौरभ पाल, कुलदीप ओझा, प्रियंका तिवारी, दीपक पाटिल, दीपराज, राजू सोलंकी, लव शुक्ला आदि उपस्थित थे।