Bhopalदेशधार्मिकमध्यप्रदेशसम्मानसामाजिकहरदा

हरदा :- मुख्यमंत्री ने वेदगर्भा घाट एवं 316 करोड़ के विकास कार्यों का किया लोकार्पण व भूमि पूजन। जिले मे ITI व मुख्यमंत्री ने भव्य गौशाला बनाने की घोषणा की।

कपिल शर्मा, 9753508589

Harda Express

कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हरदा जिले के टिमरनी तहसील के ग्राम छीपानेर में नर्मदा किनारे स्थित चिचोट मे वेदगर्भा घाट का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने 316 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन भी किया। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस दौरान हरदा जिले में एक नई आईटीआई संस्था स्वीकृत करने तथा गोंदागांव में सरकारी खर्चे पर सर्वसुविधा युक्त गौशाला स्वीकृत करने की घोषणा की। कार्यक्रम में डारा इंजीनियरिंग प्रायवेट लिमिटेड के मेनेजिंग डायरेक्टर डॉ. पप्पू राम विश्नोई ने इस अवसर पर वेदिक विद्या पीठम् चिचोट के विकास के लिये 1 करोड़ रूपये देने की घोषणा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मां नर्मदा की धारा चैतन्य है, इसके दर्शन मात्र से ही सभी धन्य हो जाते हैं। आज यहां नर्मदा के तट पर वेदगर्भा घाट का लोकार्पण हुआ है, यहां पर वेद विद्या केंद्र विकसित हो रहा है। नर्मदा नदी प्रदेश की जीवन रेखा है। प्रदेश का सिंचाई रकबा 48 लाख हेक्टेयर से अधिक है, जिसमें से 40 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में मां नर्मदा के जल से सिंचाई होती है।


316.20 करोड़ रूपये के कार्यों का हुआ लोकार्पण एवं भूमिपूजन…
इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 316.20 करोड़ रूपये के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया, जिनमें 130.32 करोड़ रूपये लागत 21 कार्यों का भूमि पूजन तथा 185.87 करोड़ रूपये लागत के 97 कार्यों का लोकार्पण शामिल है। मुख्यमंत्री ने ग्राम चिचोट कुटी में नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण द्वारा नर्मदा नदी के तट पर 11.07 करोड़ रूपये लागत से बनवाये गये घाट निर्माण का अवलोकन कर लोकार्पण किया। कार्यक्रम में जिन 21 कार्यों का भूमि पूजन हुआ, उनमें महिला एवं बाल विकास विभाग के 3, लोक निर्माण विभाग के 2, पीआईयू के 6, स्वास्थ्य विभाग के 3, नगरीय प्रशासन विभाग के 3 तथा विद्युत वितरण कम्पनी के 4 कार्य शामिल है। इसी तरह जिन 97 कार्यों का लोकार्पण किया गया, उनमें महिला एवं बाल विकास विभाग के 3, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 4, लोक निर्माण विभाग के 29, पीआईयू के 6, सेतु विकास निगम का 1, लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग के 52 तथा विद्युत वितरण कम्पनी व नर्मदा घाटी विकास विभाग के 1-1 कार्य शामिल है।


बटुंको ने मल्लखंभ कि दी प्रस्तुति…
वैदिक विद्यापीठम के बटुकों ने बांसुरी बादन एवं मल्लखंभ कि शानदार प्रस्तुति दी।


कार्यक्रम में ये अतिथि रहे मौजूद…
कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य सुरेश सोनी, प्रदेश संगठन मंत्री हितानन्द शर्मा, प्रदेश के सहकारिता तथा खेल एवं युवा कल्याण मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग, विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के राष्ट्रीय संगठन मंत्री गोविन्द महंत, संस्कृत भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री जयप्रकाश गौतम, अमेरिका से आये समाजसेवी विजय अग्रवाल, डारा इंजीनियरिंग प्रायवेट लिमिटेड के मेनेजिंग डायरेक्टर डॉ. पप्पू राम विश्नोई, ज्ञान मंदिर ब्राजील के अध्यक्ष प्रेमकुमार के अलावा स्वामी तिलक वैदिक विद्या समिति के अध्यक्ष स्वामी नित्य चैतन्य दास जी महाराज भी मौजूद थे। इसके अलावा राज्यसभा सांसद माया नारोलिया, नर्मदापुरम् के सांसद दर्शन सिंह चौधरी, हरदा के विधायक डॉ. आर के दोगने, टिमरनी विधायक अभिजीत शाह, पूर्व मंत्री कमल पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष गजेन्द्र शाह, उपाध्यक्ष दर्शन सिंह गेहलोत, नगर पालिका अध्यक्ष हरदा श्रीमती भारती राजू कमेड़िया, पूर्व विधायक संजय शाह, सम्भागायुक्त के.जी. तिवारी, पुलिस महानिरीक्षक मिथिलेश शुक्ल, कलेक्टर आदित्य सिंह, पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Add.


Harda Express

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button