हरदा – डिसट्रिक्ट-11 ने जीता 1 लाख रूपये इनामी भारत जोड़ो ट्रॉफी क्रिकेट मैच।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

मिडिल स्कूल पर आयोजित भारत जोड़ो ट्रॉफी केसरी क्रिकेट क्लब के तत्वाधान मे अवनि बंसल के द्वारा 25 अप्रैल से रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। जिसका 12 अप्रैल को फाइनल मैच आयोजन किया गया। फाइनल मुकाबला भवरतलाब व डिसट्रिक्ट-11 के बीच संपन्न हुआ। फाइनल मुकाबला बेहद ही रोमांचक रहा। फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भवरतलाब ने 138 रनों का टारगेट दिया था। डिस्ट्रिक्ट 11 ने अंतिम गेंद पर 138 रन कर लक्ष्य पार कर जीत हासिल कि। इस प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार 1 लाख रूपये अवनी बंसल द्वारा दिया गया। वहीं दूसरा पुरस्कार 50 हजार रूपये सेवादल जिला हरदा द्वारा दिया गया। केसरी क्रिकेट क्लब द्वारा सफल आयोजन कराया गया जिसमे मुख्य अतिथि आदिवासी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रामु टेकाम, विशेष अतिथि सुप्रिया पटेल पार्षद, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष रामचरण सिन्धे, पूर्व मंडी अध्यक्ष हीरा लाल पटेल, बद्री पटेल सांगवा, पूर्व प्रदेश सचिव प्रकाश चंद्र वशिष्ठ सहित हजारों कि संख्या मे दर्शक उपस्थित रहे। साथ ही क्रिकेट टूर्नामेंट में अन्य आकर्षक पुरस्कार भी खिलाड़ियों को वितरण किये गए।