कार्यवाहीमध्यप्रदेशशिक्षाहरदा
हरदा – डीपीसी बलवंत पटेल की बड़ी कार्यवाही, मयूर ग्रामोदय विद्यालय गोपालपुरा की मान्यता की रद्द।
कपिल शर्मा, 9753508589

कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
जिला शिक्षा केन्द्र के प्रभारी जिला परियोजना समन्वयक (डीपीसी) बलवंत पटेल ने आज जिले मे बड़ी कार्यवाही करते हुए नियम विरुद्ध संचालित होने पर मयूर ग्रामोदय स्कूल गोपालपुरा की मान्यता रद्द कर दी। डीपीसी बलवंत पटेल ने बताया की खिरकिया तहसील मे मयूर ग्रामोदय स्कूल गोपालपुरा द्वारा निर्धारित मानको की पूर्ति नही करने पर विद्यालय की मान्यता रद्द कर दी गई है। यह आदेश शैक्षणिक वर्ष 1 अप्रैल 2025 से लागु होगा। उन्होने बताया कि इस स्कूल के संचालक को अपने विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को 1 अप्रैल 2025 से पालको की सहमति लेकर अन्य नजदीकी विद्यालय में प्रवेश दिलाने हेतु निर्देशित भी किया गया है।