कार्यवाहीमध्यप्रदेशहरदा
हरदा – बिजली विभाग ने बिल नहीं भरने वाले 12 बकायादारों के परिसर किये सील, बिल नहीं भरने पर सम्पत्ति करेंगे नीलाम।
कपिल शर्मा हरदा,9753508589

कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
बिजली विभाग ने आज शहर में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया जहा पर बिजली बिल नहीं भरने वाले 12 बकायादारों के परिसर सील कर दिए। हरदा शहर जे.ई शिल्पा गजभिये ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में ऐसे कई उपभोक्ता है जो लंबे समय से बिजली बिल नहीं भर रहे हैं। समय-समय पर सूचना देकर इन्हे बिजली बिल भरने कि हितायत दी गई लेकिन फिर भी इनके द्वारा बिल नहीं भरा गया। जिसके चलते शहर मे घर घर जाकर वसूली अभियान चलाया जा रहा। फिर भी बिजली बिल नहीं भरने वाले और लम्बे समय से जिनके घर पर कोई नहीं मिला उनके परिसरो कोई सील किया जा रहा। आज शहर मे कार्यवाही करते हुए 12 उपभोक्ताओं जिन पर 1 लाख 65 हजार 750 रूपये बिजली बिल बकाया होने पर उनके परिसर सील कर दिए गये। इसके बाद भी बिल नहीं जमा करने पर इनकी सम्पत्ति नीलाम कि जाएगी।