जाँचमध्यप्रदेशस्वास्थ्यहरदा
हरदा – खाद्य विभाग ने जलाराम ऑयल पैकिंग से लिये तेल के दो सैंपल।
कपिल शर्मा, 9753508589

कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
कलेक्टर आदित्य सिंह के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जिले में खाद्य पदार्थों का विक्रय करने वाले प्रतिष्ठानों से सैम्पल लिये जा रहे है। शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी ज्योति बंसल और श्री आर. के. कांबले की टीम ने हरदा में जलाराम ऑयल पैकिंग से सोया ऑयल के 2 सैंपल लिये और अग्रवाल मिठास से केसर कतली, मलाई बर्फी, गुपचुप मिठाई, खोबरा पाक के सैंपल लिए। आर.के. कांबले ने बताया कि ये सैंपल खाद्य परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भोपाल भेजे जायेंगे तथा जांच रिर्पाेट के आधार पर कार्यवाही की जायेगी।