हरदा – बैठक मे शामिल होने हरदा आई हॉस्टल अधिक्षिका को बस ने मारी टक्कर, घायल महिला जिला अस्पताल मे भर्ती।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
हरदा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही जहां एक हॉस्टल अधिक्षिका को बस ने टक्कर मारकर घायल कर दिया जिसे राहगीरों ने संजवनी 108 की मदत से जिला अस्पताल पहुंचाया जहा डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार देकर उसे भर्ती कर लिया। घायल महिला अनीता पति नर्मदाप्रसाद धुर्वे उम्र 55 वर्ष ने बताया की वह खिरकिया रहती है औऱ खिरकिया मे आदिमजाती कल्याण विभाग की सीनियर आदिवासी कन्या छात्रावास मे अधिक्षिका के पद पर है।
आज वह जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कार्यालय मे आयोजित एक बैठक मे शामिल होने जम्भशक्ति बस क्रमांक एमपी 41 पी 0657 से खिरकिया से हरदा आ रही थी इसी दौरान हरदा खंडवा बायपास पर वह बस से उतर कर जाने लगी तभी अचानक बस चालक ने बस चला दी जिसमे महिला टकरा कर निचे गिर गईं औऱ बस महिला के उलटे पैर पर चढ़ गई जिससे महिला का पैर बुरी तहर छतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद तुरंत राहगीरों ने घायल महिला को संजीवनी 108 की मदत से जिला अस्पताल पहुंचाया। इधर सूचना मिलते ही सिविल लाईन पुलिस ने बस को जब्त कर थाने मे खड़ा करवा दिया।