हरदा – लायंस क्लब हरदा अंबर ने ग्राम चारखेड़ा मे लगाया निःशुल्क नेत्र शिविर, 180 ने करवाया परिक्षण।

मो. अशफाक रीगल, जिला संवाददाता हरदा एक्सप्रेस…
हरदा जीले के ग्राम चारखेड़ा मे लायंस क्लब हरदा अंबर द्वारा निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे 180 लोगो का नेत्र परिक्षण किया गया और करीब 20 लोगो को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। जिन्हे 15 जुलाई को बस से मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए भोपाल के सेवा सदन भेजा जाएगा। लायंस क्लब हरदा अंबर के डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन राजेश गुर्जर ने बताया की आज हमारे ग्राम चारखेड़ा मे भव्य निःशुल्क नेत्र शिविर आयोजित किया गया। जिसमे लोगो की आँखों की निःशुल्क जाँच की जा रही। जिन्हे दवाई की आवश्यकता है उन्हें निःशुल्क दवाई दी जा रही और और जिन्हे चश्मे की है उन्हें चश्मे दिए जा रहे है। जाँच के बाद जिनका ऑपरेशन होना है उनको चिन्हित कर 15 जुलाई को बस से मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए भोपाल के बैरागढ़ स्थित सेवा सदन ले जाकर उनका निःशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। लॉयन रविप्रकाश रमानी ने कहा की हमारा उद्देश्य है की मोतियाबिंद मुक्त हो हरदा हमारा जिसके चलते विगत 6 वर्षो से हरदा जिले मे निःशुल्क नेत्र शिविर लगाकर लोगो का ऑपरेशन करवाया जा रहा है। अभी तक 6 हजार लोगो के निःशुल्क मोतियाबिंद के ऑपरेशन करवा चुके है और करीब 20 हजार लोगो का नेत्र परीक्षण किया जा चूका है। ज़ब तक मोतियाबिंद मुक्त हरदा नहीं हो जाता तब तक हमारा निःशुल्क नेत्र शिविर चलता रहेगा। इस दौरान लॉयन राजेश गुर्जर, लॉयन रविप्रकाश रमानी, लॉयन इकलाख खान, लॉयन रमेश कुमार भद्रावले, लॉयन अरविन्द अग्रवाल, डॉ. ओमनाथ पांडे, सचिव तिल्लोरे, सरपंच सहित अन्य लोग उपस्थित थे।