हरदा- नकाबपोश बदमाशों ने युवक को गोली मारकर उतरा मौत के घाट।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

हरदा जिले से बड़ी घटना सामने आ रही है जहाँ एक युवा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पूरा मामला छीपाबड़ थाने का है जहा युवक वाशिंग सेंटर पर बैठा हुआ था। गाड़ी वाशिंग करवाने आये दो नकाबपोश युवको ने गोली मार दी जिसे घायल अवस्था मे जिला अस्पताल रेफर किया जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल चौकी प्रभारी दिनेश शेखावत ने बताया की बाब्डया निवासी रामकृष्ण उर्फ जित्तू उर्फ़ जितेंद्र को छीपाबढ़ मे किसी अज्ञात व्यक्ति ने गोली मार दी जिसे घायल अवस्था मे जिला अस्पताल लाये जहाँ उसकी मौत हो गई। इधर प्रत्यक्षदर्शी शोभित राजपूत ने बताया कि मृतक जित्तू उनकी वाशिंग सेंटर पर बैठा था तभी बाइक वाशिंग करबाने आये दो नकाबपोश ने सिर मे गोली मार दी जिसे खिरकिया अस्पताल ले गए जहा से उसे हरदा जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इधर जिला अस्पताल मे डॉक्टर मनीष शर्मा ने उसे मृत घोषित कर दिया और शव को मॉर्चूरी कक्ष मे रखवा दिया गया है अगले दिन सुबह पोस्टमार्टम किता जाएगा।