
आज सोमवार को अमावस्या पर नेमावर नहाने गया युवक लापता हो गया। जानकारी के अनुसार हरदा जिले के ग्राम अजनास निवासी विजेश कर्मा उम्र 27 वर्ष जो कि वर्तमान मे हरदा मे निवासरत है। आज नेमावर नहाने गया था लेकिन वापस नहीं आया। परिजनों एवं सहयोगीयों ने सभी जगह ढूंढा लेकिन उसका कही भी पता नहीं चलने पर नेमावर थाने मे गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया। जिस किसी को भी यह युवक दिखे या कुछ जानकारी हो तो इस नंबर +919826426119 पर संपर्क कर सूचित करे।