हरदा – अध्यापक, शिक्षक संयुक्त मोर्चा अपनी जायज मांगो को लेकर 11 जून को रैली निकाल कर सौपेगे ज्ञापन।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

अध्यापक, शिक्षक संयुक्त मोर्चा प्रांतीय आव्हान पर जिला स्तर पर रैली निकाल कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे जिसको लेकर आज जिला मुख्यालय पर एक बैठक आयोजित की गई। राज्य शिक्षक/अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष रामनिवास जाट ने बताया की अध्यापक, शिक्षक संयुक्त मोर्चा अपनी प्रमुख जायज मांग पुरानी पेंशन बहाली एवं नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता सहित अन्य मांग के संदर्भ में एक जुट होकर अध्यापक शिक्षक संगठन जिनमे राज्य शिक्षक संघ, शासकीय शिक्षक संगठन, प्रांतीय शिक्षक संघ, राज्य शिक्षक कांग्रेस, आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने मिलकर अध्यापक शिक्षक संयुक्त मोर्चा बनाया एवं इस मोर्चे के तहत अपनी मांगों के संदर्भ में 11जून को प्रदेश के समस्त जिलों में रैली निकाल कर ज्ञापन देंगे। इसी कड़ी में हरदा जिले में भी प्रांतीय आह्वान पर रैली निकाल कर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा जाएगा। जिसको लेकर आज हरदा मे एक बैठक का आयोजन किया गया और 11 जून को ज्ञापन देने की रूप रेखा तैयार की। इस दौरान प्रमुख रूप से सभी संगठन के जिलाध्यक्ष एवं प्रमुख पदाधिकारी अशोक कुमार देवराले, रामनिवास जाट, मजीद खान, महेश शुक्ला, शैलेंद्र शर्मा, गजानन मालवीय, प्रयाग राज रूरे, राजेश गुर्जर, पीयूष राठौर, तुलसीराम राठौर, आदि उपस्थित थे।