मध्यप्रदेशमनोरंजनसम्मानहरदा
हरदा – एक शाम मोहम्मद रफी के नाम, 31 अगस्त शाम 7 बजे से होटल बागबान मे होंगी आयोजित।
कपिल शर्मा, 9753508589

मोहम्मद रफी साहब की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि स्वरुप एक शाम मोहम्मद रफी नाम होटल बागबान पैलेस 31 अगस्त शाम 7 बजे से आयोजित होंगी। समिति से जुड़े साजिद हुसैन पंकज वर्मा एवं नरेंद्र पिपलोदे द्वारा बताया गया की 31 जुलाई 2025 को शाम को 7 बजे से होटल बागवान पैलेस में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। आयोजनकर्ता ने शहर की जनता से अपील की है की कार्यक्रम से अधिक से अधिक संख्या मे पधारे।