
हरदा जिले के टिमरनी थाने में पदस्थ एक होमगार्ड जवान ने अज्ञात कारणों के चलते बीती रात अपने किराये के मकान मे फांसी लगाकर कि आत्महत्या। पुलिस मामले कि जाँच मे जुट गई है। जानकारी के अनुसार हरदा जिले के टिमरनी में पदस्थ होमगार्ड जवान सुरेंद्र पिता पंचम मरकाम निवासी ग्राम रायबोर बीते 10 महीने से टिमरनी थाने में पदस्थ था। शहर के वार्ड नंबर 14 की सिद्धि विनायक कॉलोनी में अपने किराए के मकान पर पंखे में गमछा बांधकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। आसपास मे रहने वाले लोगो ने होमगार्ड जवान को फांसी के फंदे पर लटका देख पुलिस को सुचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना कर पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जाँच मे लिया वही आत्महत्या करके का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। होमगार्ड जवान के पास से किसी प्रकार का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।