मध्यप्रदेशहरदाहादसा
हरदा – ड्यूटी से लौट रहा होमगार्ड जवान सड़क हादसे मे हुआ घायल, उपचार के दौरान जिला अस्पताल मे हुई मौत।
कपिल शर्मा, 9753508589

कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
हरदा टिमरनी मार्ग ग्राम उड़ा के पास पर सड़क हादसे में होमगार्ड का जवान गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे राहगीरों की मदद से जिला अस्पताल लाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार खिड़कीवाला निवासी नीलेश पिता अरुण तिवारी उम्र लगभग 40 वर्ष हरदा जिला होमगार्ड कार्यालय मे ड्यूटी करता था। सोमवार ड्यूटी से लौटते समय करीब रात आठ बजे हरदा टिमरनी मार्ग पर उड़ा के पास घायल अवस्था मे पड़ा हुआ था जिसे वहा से गुजर रहे एक कार चालक नें जिला अस्पताल पहुँचाया जहा डॉक्टर नें प्राथमिक उपचार देकर भर्ती कर लिया। जिसकी कुछ समय बाद उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस नें मर्ग कायम कर मामला जाँच मे लिया। अगले दिन मंगलवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा।