हरदा – पारिवारिक विवाद के चलते पति पत्नी ने की आत्महत्या, बेटी की हालत गंभीर।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

हरदा जिले के ग्राम रहटगांव मे आपसी विवाद के चलाते पति पत्नी ने आत्महत्या कर ली। पति ने फांसी लगाकर और पत्नी ने जहर खाकर आत्महत्या की है। पति दिलीप गौर उम्र 39 वर्ष की घर मे और पत्नी कांति बाई उम्र 30 वर्ष की टिमरनी अस्पताल मे इलाज के दौरान मौत हों गई है। साथ ही 12 वर्षीय बेटी शिवानी को भी जहर दिया गया है। जिसे गंभीर हालत मे जिला अस्पताल रेफर किया गया है जहा उसका उपचार जारी है। जानकारी के अनुसार हरदा जिले की रहटगांव तहसील मे एक दम्पति ने आत्महत्या कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
सुचना मिलते ही रहटगांव पुलिस घटनास्थल पहुंची और जाँच मे जुट गई। रहटगांव थाना प्रभारी मनोज उइके ने बताया की रहटगांव निवासी दिलीप गौर उम्र 39 वर्ष उसकी पत्नी कांति बाई उम्र 30 का आपसे मे विवाद हों गया जिसमे कांति बाई और उसकी 12 वर्षीय बेटी शिवानी ने जहर खा लिया जिसे टिमरनी अस्पताल लेजाया गया जहा महिला की मौत हों गई और बेटी को गंभीर हालत मे जिला अस्पताल रेफर किया गया। इसके बाद दिलीप ने घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पंचनामा बनाकर दिलीप का शव पोस्टमार्टम के लिए टिमरनी अस्पताल भिजवाया। पुलिस मामला दर्ज कर जाँच मे जुट गई है।