हरदा – शहर कि अजनाल नदी मे डूबने बाले तीनो नाबालिक लड़को कि हुई पहचान।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

रविवार दोपहर मे शहर कि अजनाल नदी मे नहाने के दौरान न्ति नाबालिक लड़को कि डूबने से मौत हो गई थी। एस.डी.ओ.पी. अर्चना शर्मा ने बताया कि तीनो मृतको कि पहचान हो गई है तीनो हरदा जिले कि खिरकिया तहसील के ग्राम हिवाला के रहने बाले हैं। और तीनो केटरिंग पर काम करते हैं। शनिवार शाम को घर से निकले थे। इसके बाद आज रविवार को शहर कि अजनाल नदी मे पेड़ीघाट पर नहाने के दौरान डूबने से तीनो कि मौत हो गई है। सिविल लाइन पुलिस ने परिजनों का पता लगाकर उन्हें घटना कि जानकारी दी सुचना मिलते ही परिजन जिला अस्पताल पहुंचे जहा उन्होंने तीनो मृतको कि पहचान कर ली। उन्होंने बताया कि मृतक मे सोनू पिता लखनलाल बघेल उम्र 16 वर्ष, तिलक पिता दिनेश चौरे उम्र 15 वर्ष एवं मोहित पिता विजय बामने उम्र 15 वर्ष हैं। जिला अस्पताल मे डॉक्टर ने तीनो का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है।