हरदा – सीमांकन के नाम पर प्रशासन को सालो से परेशान कर रहा ग्रामीण।
कपिल शर्मा, 9753508589

कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
हरदा जिले के ग्राम दीपगांव कला मे सीमांकन के नाम पर वर्षो से एक ग्रामीण प्रशासन को परेशान कर रहा है। जानकारी के अनुसार हरदा जिले के ग्राम दीपगांव कला निवासी कमलेश गुर्जर वीते वर्ष 2016 से सीमांकन के लिए आवेदन देता है जिसके बाद प्रशासन की टीम उक्त स्थान पर सीमांकन करने जाती है जिससे प्रशासन का समय बर्बाद होता है और आवेदन कमलेश की जमीन उतनी ही निकलती है जितनी दस्तावेज मे है। वीते दिनों फिर एक बार सीमांकन के लिए कलेक्टर से गुहार लगाई है जिसका सीमांकन 25 जून को किया जाना है। इधर खेत पडोसी मुकेश शर्मा ने सीमांकन पर आपत्ति लगाने के लिए सिराली तहसीलदार के पास अर्जी लेकर पहुंचे। मुकेश शर्मा ने बताया की दीपगांव कला मे खसरा नंबर 28/5 रकबा 1.821 हेक्टेयर भूमि अभिलेख मे दर्ज है। जिस पर मेरे द्वारा सोयाबीन की बोहनी कर दी गई है। खेत पडोसी द्वारा सीमांकन के लिए आवेदन किया था जिसमे 25 जून को सीमांकन होना है है जिसकी सुचना मुझे पत्र द्वारा मिली है। मेरे खेत मे सोयाबीन की बोहनी हो चुकी है और अब सीमांकन होने से मेरी सफल का नुकसान होगा। श्रीमान जी से निवेदन है की अब सीमांकन पर ना किया जाए इस सीमांकन पर मेरी आपत्ति है। आपको बता दे की आवेदन कमलेश गुर्जर द्वारा वीते वर्ष 2016 से सीमांकन करवा रहा है लेकिन आजतक संतुष्ट नहीं है, जिसको लेकर बार बार सीएम हेल्पलाइन पर भी प्रशासन की शिकायत करता रहता है। जिस कारण प्रशासन उक्त व्यक्ति से बहुत परेशान है। बार बार सीमांकन करने से प्रशासन का समय भी बर्बाद हो रहा है और प्रशासन अन्य दूसरा कार्य नहीं कर पा रहा। अतः श्रीमान से निवेदन है की उक्त शिकायतकर्ता पर उचित कार्यवाई की जाए।