हरदा – सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल मे सम्पन्न हुआ शपथ ग्रहण समारोह।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

शहर के स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर मे विश्व के सबसे बड़े और सशक्त लोकतांत्रिक प्रणाली के रूप मे विख्यात भारत की लोकतांत्रिक प्रणाली से परिचित कराने की लिए सरस्वती विद्या मंदिर हरदा मे छात्र संसद का गठन किया गया। इस अवसर पर हरदा नगर बाल विकास समिति के अध्यक्ष जगदीश टांक एवं पालक प्रतिनिधि निगम वाजपेयी ने दीप प्रज्जवलन कर समारोह का शुभारंभ किया। विद्यालय के प्राचार्य विनय शर्मा द्वारा आयोजन की भूमिका प्रस्तुत करते हुए बताया की लोकतांत्रिक प्रणाली से भैया बहनों को परिचित कराने के लिए विद्यालय मे निर्वाचन आयोग का मनोनयन किया गया जिस प्रकार निर्वाचन आयोग निर्वाचन की प्रक्रिया सम्पन्न करता है। ठीक उसी प्रकार विद्यालय मे भी तीन चरणों मे निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न की गई। विद्यालय के नवनिर्वाचित 60 सांसदो ने पद और गोपनियता की शपथ ग्रहण की।
सर्वप्रथम मंच पर विराजमान अध्यक्ष जगदीश टांक ने राष्ट्रपति के रूप मे बहन आरती केशवानी एवं भैया कुलदीप सिंह चौहान को प्रधानमंत्री के रूप मे पद और गोपनियता की शपथ दिलाई। इसके बाद छात्र संसद के नवनिर्वाचित सांसदो ने 24 मंत्रालयों के मंत्री के रूप मे तथा शेष सांसदो ने पद और गोपनियता की शपथ ग्रहण की। कार्यक्रम का सफल संचालन साधना ताम्रकार ने किया तथा स्वागत आचार्य शिवकुमार शर्मा, लवकेश चौरे व संध्या खेड्ले द्वारा किया।