हरदा – पूर्व सरपंच के घर डाका डालने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 5 अब भी फरार।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

विगत 6 जून 2023 को जिले के ग्राम ख़मलाय मे पूर्व सरपंच के घर लुट की वारदात हुई थी जिसमे आरोपियों ने दम्पति को बंधक बनाकर लाखो के जेवरात सहित 20 हजार रूपये नगदी लुट लें गए थे। पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों पर 30 हजार रूपये का इनाम भी घोषित किया था। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक ने एक टीम बनाकर पंजाब के सोनीपत, बिहार, उत्तर प्रदेश, भुसावल सहित अन्य स्थानों पर दबीश दी गई जिसमे एक आरोपी श्याम पिता माधव सिंग निवासी विहार को गिरफ्तार किया गया उससे पूछताछ मे दो अन्य आरोपी बाबूलाल राखुण्डे निवासी भूसावल व एक नाबालिक को गिरफ्तार कर न्यायलय पेश कर जेल भेज दिया था। पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार कंचन ने प्रेसवार्ता मे बताया की विहार निवासी श्याम सिंग को भोपाल से एवं भूसावल निवासी बाबूलाल को भुसावल से गिरफ्तार किया जिनके पास से 581 ग्राम सोना जिसकी कीमत करीब 34 लाख रूपये है जब्त किया गया है। साथ ही पांच अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। आरोपियों को पकड़ने मे एसडीओपी छीपाबड उदयभानसिहं, प्रवीण चढोकर थाना प्रभारी छीपाबड, राजेश साहू थाना प्रभारी सिविल लाईन हरदा, सुशील पटेल थाना प्रभारी टिमरनी, उपनिरीक्षक मनोज दुबे, उपनिरीक्षक संतोष श्रीवास्तव, उनि सीताराम पटेल, उनि अविनाश पारधी, उनि संदीप जाट, उनि मांगीलाल ठाकरे, सहायक उनि राजेश रघुवंशी, सहायक उनि कौशल दिक्षित, सहायक उनि सतोष बामने, सहायक उनि संजय शर्मा, सहायक उनि रामभोग शर्मा, प्रधान आरक्षक तुषार धनगर, प्र.आर. मनोज रघुवंशी, प्र.आर. बृजेश साहू, प्र.आर. योगेश पटेल, प्र.आर. राजेश मालवीय, आरक्षक सजन ठाकुर, अशोक बारिया, महेश कुसारिया, कमलेश परिहार, मनोज दोहरे, लोकेश सातपुते, उमेश पंवार, मयंक एवं प्र.आर. महेन्द्र वर्मा जिला खंडवा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।