कृषिनिर्देशमध्यप्रदेशहरदा
हरदा – समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिये 31 मार्च तक पंजीयन कराएं, 2600 रूपये प्रति क्विंटल ख़रीदा जाएगा गेहूं।
कपिल शर्मा, 9753508589
कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीदी 5 मई तक की जायेगी। प्रदेश सरकार ने गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रूपये के अलावा किसानों को 175 रुपये प्रति क्विटल बोनस देने का निर्णय लिया है। अतः इस बार 2600 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं खरीदा जाएगा। किसानों को गेहूं बेचने के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग करनी होगी। कलेक्टर आदित्य सिंह ने किसानों से अपील की है कि जिन किसानों ने गेहूं उपार्जन के लिए अभी तक पंजीयन नहीं कराया है वे 31 मार्च 2025 तक करवा सकते हैं। उन्होने गेहूँ उपार्जन केंद्रों पर किसानों की सुविधा के लिए टेंट, बैठने की व्यवस्था, पानी, पंखे, तौल मशीन और कंप्यूटर जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं।
