हरदा – सर्व ब्राह्मण समाज वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित हनुमान चालीसा के 51वें सप्ताह पर हुआ विशेष अनुष्ठान।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

सर्व ब्राह्मण समाज वेलफेयर सोसायटी हरदा के तत्वाधान में श्री हनुमत शक्ति जागरण के तहत जारी साप्ताहिक सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के 51 वां सप्ताह पूर्ण होने पर नगर में विशेष आयोजन किया गया। संस्था के संस्थापक सचिव शिशिर गार्गव ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर के श्री ओम्कारेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में विशेष पूजन अनुष्ठान एवं महाभोग प्रसादी का आयोजन किया गया, इस अवसर पर नगर के विप्रजनों के साथ साथ बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी जन बडी संख्या में उपस्थित रहे। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष रजनीश शर्मा ने बताया कि विशेष अनुष्ठान पूजन में भगवान हनुमान को दिव्य भोग अर्पित कर जनकल्याण की कामना की गई।
कार्यक्रम में आचार्य पं. पीयूष उपाध्याय, कैलाश चतुर्वेदी, अनिल दुबे, डॉ श्रीरंग मजूमदार, प्रभुशंकर शुक्ला, एलएन पाराशर, प्रवीण काशिव, हरिनारायण जोशी, राकेश जोशी, सुभाष पस्टारिया, विवेक बादर, पं. प्रफुल्ल दुबे, उदय बेलापुरकर, ज्योति दुबे, रचना दुबे, नीतू चौबे , प्रीति गुहा, अनिता मिश्रा आदि मौजूद रहे।