मध्यप्रदेशशिक्षाहरदा
हरदा – मिलान फाउंडेशन द्वारा संचालित प्रॉजेक्ट गर्ल आइकॉन की आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

गर्ल आईकॉन मानसी मंडलेकर द्वारा बताया गया कि वर्तमान समय में हरदा जिले में मिलान फाउंडेशन द्वारा संचालित गर्ल आइकॉन फेलोशिप कार्यक्रम के आवेदन फार्म भरे जा रहे हैं। जिसमें 12 से 18 वर्ष उम्र की सभी किशोरी बालिकाएं जिनकी स्कूली शिक्षा वर्तमान में चल रही हो वो आवेदन कर सकती हैं। मिलान फाउंडेशन का गर्ल आइकन कार्यक्रम 1 वर्ष तक किशोरियों को शिक्षा, स्वास्थ्य,जीवन कौशल और सुरक्षा के विषय प्रशिक्षण देता है। वर्तमान समय में मिलान फाउंडेशन तीन स्टेट में काम कर रहा है मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश और कर्नाटक। गर्ल आइकॉन का आवेदन फॉर्म भरने के लिए हेल्पलाइन नंबर +91 74703 62933 संपर्क करे।