क्राइममध्यप्रदेशहरदा
हरदा- वेयरहाउस के शाखा प्रबन्धक रोहित पटेल को अटैच कर निलंबित की कार्यवाही शुरू करने के कलेक्टर ने दिये निर्देश।
कपिल शर्मा, 9753508589

समीक्षा के दौरान कलेक्टर आदित्य सिंह ने मध्यप्रदेश वेयर हाउस कार्पोरेशन के जिला प्रबन्धक को निर्देश दिये कि टिमरनी क्षेत्र के शाखा प्रबन्धक व सहायक गुणवत्ता नियंत्रक रोहित पटेल की संदिग्ध गतिविधियों और कार्य में लापरवाही को ध्यान में रखते हुए आज ही उन्हें जिला कार्यालय में अटैच किया जाए। साथ ही कलेक्टर सिंह ने रोहित पटेल को निलंबित करने की कार्यवाही शुरू करने के निर्देश भी दिये।