हरदा – अनन्या वेयर हाउस पर पैसे लेकर तुलाई करने का किसान व कांग्रेस ने लगाया आरोप।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

हरदा जिले के रहटगांव तहसील में स्थित अनन्या वेयर हाउस पर किसानों की मूंग फसल तुलाई के नाम पर समिति और सर्वेयर द्वारा 2 हजार से लेकर 5 हजार रु ट्राली तक पैसे मांगने का किसान व कांग्रेसियो ने आरोप लगाते हुए वेयर हाउस पर हंगामा किया।मध्य प्रदेश सरकार किसान हितेषी सरकार बताती है लेकिन हरदा जिले में किसान अपनी फसल बेचने के लिए परेशान हो रहे है। आपको बता दे कि कृषि मंत्री के गृह जिले होने के बावजूद किसानों के साथ अन्याय हो रहा है। पुरा मामला हरदा जिले के टिमरनी विकासखंड के दुधकच्छ स्थित अनन्या वेयरहाउस पर किसानों के साथ हो रहे अत्याचार का एक और मामला सामने आया किसानों का आरोप है अनन्या वेयरहाउस के सर्वेयर के द्वारा मूंग फसल तोलने की एवज में रुपयों को मांग की जा रही। जानकारी के अनुसार गाडामोड़ निवासी किसान दीपक गहलोद ने बताया उसकी ट्राली में अच्छा किस्म का मूंग होने के बाद भी सर्वेयर ने रिजेक्ट कर दी और पैसे देने पर तौलने को कहा जिसका किसान ने विरोध किया।
इसी बीच जानकारी मिलने पर कांग्रेस नेता अभिजीत शाह घटनास्थल पहुंचे और किसानों की समस्या सुन तुरंत सर्वेयर को मौके पर बुलाया और मूंग की गुणवत्ता देखी। किसानों का हंगामा देख सर्वेयर ने तुरंत ट्राली पास कर फसल की तुलाईं शुरू हुई। साथ ही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व में भी कई किसानों से पैसे लेकर ट्रालियों की तुलई की गई। वहीं जिले के आधा दर्जन वेयरहाउसो के समिति प्रबंधको पर जिला कलेक्टर ऋषि गर्ग के द्वारा जुर्माने की कार्रवाई की गई थी अब देखना होगा कि जिला प्रशासन अनन्या वेयरहाउस एवं उसके समिति प्रबंधक के द्वारा की जा रही गड़बड़ी को लेकर क्या कार्यवाही करता है।