हरदा स्टेशन पर पहली बार रुकी बीकानेर एक्सप्रेस के लोको पायलेट का स्थानीय लोगो ने किया स्वागत।
कपिल शर्मा, 9753508589

कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
हरदा रेलवे स्टेशन पर आज रविवार से बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 07053 का स्टॉपेज शुरू हुआ। इस दौरान जमना जैसानी फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा रेलवे स्टेशन हरदा पहुंचकर ट्रेन के लोको पायलेट और गार्ड को फूल माला पहनाकर और स्वागत किया। शांती कुमार जैसानी ने बताया कि हरदा से अकोला नांदेड़, कोटा, उज्जैन खाटू श्याम जाने के लिए सीधी ट्रेन की सौगात हरदा को मिली है, जो कि हरदा की जनता के लिए बहुत बढ़ी सौगात है। साथ ही आने वाले भविष्य में और भी ट्रेन का स्टॉपेज होने से हरदा को फायदा होगा। राजेश हाशनी ने बताया कि अकोला जाने के लिए आज तक कोई ट्रेन नहीं थी। यहां ट्रेन रुकने से बहुत फायदे होंगे। इस अवसर पर स्टेशन प्रबंधक आरसी राय, रामेश्वर सिंह, पवन हाशनी, नवीन असरानी, दीपांशु सोनी, धीरज मूंदड़ा, छोटू शुक्ला, प्रकाश गुहा, राजेंद्र कुशवाह, हरिमोहन शर्मा, जीपी सोनी सहित अन्य लोग मौजूद थे।