न्यायमध्यप्रदेशसमस्याहरदा
हरदा – जल उपयोगिता समिति की बैठक 25 मार्च को कमिश्नर कि अध्यक्षता मे नर्मदापुरम में होगी आयोजित।
कपिल शर्मा, 9753508589
कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
ग्रीष्मकालीन मूंग सिंचाई के लिये संभागीय जल उपयोगिता समिति की बैठक संभागायुक्त के.जी. तिवारी की अध्यक्षता में 25 मार्च को नर्मदापुरम में आयोजित होगी। मुख्य अभियंता जल संसाधन विभाग नर्मदापुरम् आर.आर. मीना ने बताया कि यह बैठक 25 मार्च को शाम 4ः30 बजे गूगल मीट के माध्यम से आयोजित की गई है। बैठक में तवा वृहद जलाशय के जल भंडारण की स्थिति, ग्रीष्मकालीन मूंग सिंचाई वर्ष 2024-25 के लिये नहरों की आवश्यक मरम्मत एवं रखरखाव तथा मूंग सिंचाई के लिये सिंचाई लक्ष्यों का निर्धारण किया जाएगा।
