हरदा – भगवान भरोसे ग्राम बालागांव की हाई स्कूल, योगा के बाद कार्यालय का ताला खुला छोड़ गए प्रभारी प्राचार्य।

कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
लापरवाही की भी हद होती है, जहा सारी दुनिया को ज्ञान देने वाले शिक्षक अपने विद्या के मंदिर स्कूल को भगवान भरोसे ताला खुला छोड़कर चले गए, ज़ब प्रभारी प्राचार्य से बात की तो उनका बेतुका जबाब टाइल्स लगाने वाले कारीगर के भरोसे ताला खुला छोड़ गए थे। एक ओर शिक्षा दीक्षा की बात की जाए तो शिक्षक से बड़ा कोई नहीं हो सकता जो सभी बच्चों को अपार ज्ञान देता है। लेकिन ज़ब उनके द्वारा ही लापरवाही बरती जाए तो फिर क्या कहेँगे। जी हा हम बात कर रहे है हरदा जिले के ग्राम बाला के हाई स्कूल की जहा शनिवार को 11 वें अंतराष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर स्कूल मे सामूहिक योगाभ्यास किया गया जिसके लिए सभी शिक्षक समय पर पहुंचे योगा करवाया ओर सब अपने अपने घर चले गए। इसमें चौकाने वाले बात तो यह रही की प्रभारी प्राचार्य कमलेश पारे भी स्कूल भी स्कूल का ताला खुला छोड़कर जिला मुख्यालय हरदा पहुँच गए। ज़ब हम स्कूल पहुंचे तो स्कूल का ताला खुला देख अंदर गए तो कोई नहीं था करीब एक घण्टे इंतजार करने के बाद भी कोई नहीं आया तो प्राचार्य आर एस वर्मा से बात की तो उन्होंने बताया की मेरी ड्यूटी कन्या शाला मे लगी हुई है प्रभारी प्राचार्य कमलेश पारे है आप उनसे बात करिये। ज़ब कमलेश पारे से फोन पर बात की गई तो उन्होंने कहा की मै सुबह योगा करवाने गया था, अब वापस हरदा आ गया हु, लेकिन ज़ब उनको बताया गया की स्कूल का ताला तो खुला है तो फिर उन्होंने बोला की पीछे टाइल्स लगाने वाले कारीगर काम कर रहे है उनके लिए ताला खुला छोड़ा है। आपको यह भी बता दे की यह करीब 52 स्कूलो का संकुल भी है। अब प्रश्न यह उठता है की इतनी महत्वपूर्ण कागजात और महंगे कम्प्यूटर व प्रिंट किसके भरोसे छोड़ गए यदि कोई व्यक्ति कंप्यूटर या फिर अन्य कोई दस्तावेज चुरा ले जाए तो कौन जिम्मेदार रहेगा। ऐसे लापरवाह शिक्षकों को तत्काल सस्पेंड कर घर बैठा देना चाहिए।
नोट :- स्कूल के कमरे का ताला खुला पड़ा जिसका वीडियो हमारे पास सुरक्षित है।