हरदा – हुलिया बदलकर इंदौर रह रहा था ईनामी बदमाश, गांव लौटते समय पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार।
कपिल शर्मा, 9753508589

सिराली थाना क्षेत्र के गांव भटपुरा निवासी कुख्यात ईनामी बदमाश इमरान अली पिता जमात अली उम्र 32 साल वर्षों से फरार था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हरदा पुलिस के अलावा खंडवा पुलिस को भी इमरान की तलाश थी। थाना प्रभारी अमित भावसार ने बताया कि आरोपित पर सिराली थाना में मारपीट के दो मामले एवं खंडवा जिले के कई थानों में लूट, बलवा, अडीबाजी, मारपीट, जान से मारने की धमकी देने के कई अपराध पंजीद्ध हैं। दोनों जिलों की पुलिस को कई दिनों से इसकी तलाश थी। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर रविवार को इमरान को गिरफ्तार किया। वह इंदौर से भटपुरा की तरफ आ रहा था। आरोपित से एक धारदार हथियार भी जब्त किया। पूर्व के अपराध एवं 25 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया। पूछताछ करने पर उसने हुलिया बदलकर इंदौर के खजराना क्षेत्र में रहना बताया। आरोपित इमरान अली की गिरफ्तारी के संबंध में खंडवा एवं इंदौर पुलिस को सूचना दी। उसे न्यायालय हरदा पेश किया गया जहां से उसे जिला जेल भेजा गया।