हरदा – धरना प्रदर्शन कर रहे किसानो के बिच पहुंचे कलेक्टर, आश्वासन के बाद खत्म हुआ धरना।

कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
ग्रीष्म कालीन मुंग फ़सल के लिए किसानो को माचक नहर से पानी नहीं मिलने के कारण करीब 6 गावों के किसानो द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा था। आपको बता दे कि जैसे जैसे मूंग फसल पकने की स्थिति में पहुंच रही है किसानों को नहर से सिंचाई का पानी प्राप्त करने में धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है। अधिकारियों की लापरवाही के कारण किसानों की मूंग फसल सूखने कि कगार पर पहुंच रही है। किसान द्वारा सूखी नहर में कूदकर अर्धनग्न अवस्था मे प्रदर्शन किया गया था साथ ही नहर में खटिया डालकर सो गए ताकि सोए हुए अधिकारी जाग जाए। धरने के तीसरे दिन रविवार को धरना स्थल पर कलेक्टर आदित्य सिंह प्रशासनिक अमले के साथ पहुंचे। नाराज किसानों से चर्चा की। किसानों ने अपनी मांग दोहराते हुए कहा कि उन्हें पांच दिनों तक नियमित सिंचाई का पानी दिया जाए। हमारी फसल खराब होने से बच सके। यह सुनकर कलेक्टर ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को सोमवार सुबह से माचक नहर में पानी छोड़ने और 36 घंटे नियमित पर्याप्त मात्रा में पानी देने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि ओसराबंदी के हिसाब से बराबर पानी चलाया जाए।
कलेक्टर और किसानों के बीच सहमति बनी। कलेक्टर के आश्वासन से किसानों ने धरना समाप्त किया। इस दौरान किसान शंकर सिंह सोलंकी, रामनिवास पटेल, संजय सिंह राजपूत, राहुल चौहान, मंगल सिंह राजपूत, अजय राजपूत, मुकेश चौहान, काशीनाथ सोलंकी, मुकेश बलिया, संतोष राठौड़, राहुल मुकदम, राहुल राठौर, मेहुल चौहान, दीपक बांके, सुनील गुर्जर, विक्रम सिंह राजपूत, शुभम निकम, महेंद्र सोलंकी, माधव राजपूत, सतीश राजपूत, शिवा चावड़ा, बलवंत राजपूत, शंकर सिंह सोलंकी, शिवदान सोलंकी, पदम, राजेंद्र सिंह सावनेर, दीपक कलाम, सतीश राजपूत, नारायण यादव, रूप सिंह पटेल सहित अन्य किसान उपस्थित थे।