क्राइममध्यप्रदेशहरदा
हरदा – शहर के गणेश चौक से बाईक चुराने वाला चोर सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद।
कपिल शर्मा, 9753508589

कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
शहर के गणेश चौक के पास निर्माणाधीन मकान मे काम करने वाले मजदूर की बाईक चुरा ले गया अज्ञात चोर, बाईक चुराते हुए सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद। कमताड़ा निवासी भगीरथ गुरुवार सुबह हरदा शहर के गणेश चौक पर अजय अग्रवाल के मकान मे लोहा बांधने आया था। दोपहर करीब 12 बजे एक अज्ञात चोर मकान के बाहर खड़ी बाईक क्रमांक MP47 ME 7403 चुरा ले गया। चोरी का सारा घटना क्रम सीसीटीवी कैमरे हो गया। फ़रियाद भगीरथ नें सिविल लाईन थाने पहुँच कर अज्ञात चोर के खिलाफ बाईक चोरी का मामला दर्ज करवाया। फ़रियाद भगीरथ नें बताया की उसने बारांगा निवासी दीपचंद बघेल से स्टाम्प के माध्यम से बाईक खरीदी है जिसका अभी नाम ट्रांसफर नहीं हुआ है।